सत्र 2023-24 में आयोजित की गई गतिविधियां
केन्द्रीय विद्यालय संगठन राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर मण्डल द्वारा आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की सत्र 2023-24 की समस्त गतिविधियां समय पर सम्पन्न हुई । जो निम्न प्रकार से है-
- सामूहिक एवं वव्यक्तिगत पंजीकरण समय से पूर्ण करके मुख्यालय को भेजी गई ।
- वार्षिक पंजीकरण समय से पूर्ण करके मुख्यालय को भेजी गई ।
- प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता हेतु जयपुर मण्डल के के. वि. से प्राप्त 53 स्काउट यूनिट एवं 44 गाइड यूनिट के आवेदन समय पर मु. भेजे गए ।
- दिनांक 24.06.2023 से 25.06.2023 एवं 27.06.2023 तक के वि क्र.3 जयपुर द्वारा होटल अवाना जयपुर में स्काउटर एवं गाइडर का मंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमे 17 ऑफिसियल्स तथा कुल स्काउट मास्टर 77,कब मास्टर 78 (155 स्काउटर) एवं गाइड कैप्टन 66,फ्लॉक लीडर 78 (144 गाइडर) ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
- के.वि.क्रं.6 जयपुर में राज्य स्तरीय राष्ट्रपति प्रमाणपत्र परीक्षण शिविर 2022 का आयोजन दिनांक 03-07-2023 से 07-07-2023 तक किया गया जिसमें जयपुर से कुल 52 स्काउट्स एवं 41 गाइड्स,अहमदाबाद से कुल 07 स्काउट्स एवं 07 गाइड्स, मुंबई से कुल 09 स्काउट्स एवं 08 गाइड्स, ने भाग लिया जिनमें से 68 स्काउट्स एवं 56 गाइड्स सफल घोषित किए गए ।
- भा.स्का.गा. स्थापना दिवस एवं झंडा दिवस समय से सम्पन्न हुआ । जिसमे रु. ………………. एकत्रित किये गए |
- कब एवं बुलबुल का तृतीय चरण एवं स्वर्ण पंख समय से सम्पन्न हुआ । जिसमें …………..कब एवं …………….बुलबुल सफल हुई ।
- दिनांक 23.07.2023 से 25.07.2023 तक चतुर्थ चरण / हीरक पंख शिविर 2023-24 का आयोजन के वि क्र.01 जयपुर (204 कब्स एवं 169 बुलबुल्स/जिला -I),के वि झुन्झुनू (123 कब्स एवं 92 बुलबुल्स / जिला -II),के वि क्र.01कोटा (87 कब्स एवं 77 बुलबुल्स/जिला -III) में किया गया। जिसमें 414 कब्स एवं 338 बुलबुल्स सफल घोषित किए गए।
- स्वर्ण तीर पुरस्कार हेतु 413 कब्स एवं 330 बुलबुल्स पंजीयन आवेदन प्रेषित किए गए । जिनमें से स्वर्ण तीर पुरस्कार में 408 कब एवं 327 बुलबुल कुल संख्या 735 उत्तीर्ण हुए ।
- के.वि.क्रं.1 वायुसेना जोधपुर में स्काउट तथा के.वि.क्रं.2 वायुसेना जोधपुर में गाइड का राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयेाजन दिनांक 21.08.2023 से 25.08.2023 तक सम्पन्न करवाया गया । जिनमें से 393 स्काउट्स एवं 271 गाइड्स सफल हुई ।
- प्रथम सोपान परीक्षण शिविर समय से सम्पन्न हुआ । जिसमें …………………स्काउट्स एवं ………….. गाइड्स सफल हुई ।
- द्वित्तीय सोपान परीक्षण शिविर समय से सम्पन्न हुआ । जिसमें ………….स्काउट्स एवं ………. गाइड्स सफल हुई ।
- दिनांक09.2023 से 03.09.2023 तक तृतीय सोपान परीक्षण शिविर 2023-24 का आयोजन किया गया । जिसमें 518 स्काउट्स एवं 328 गाइड्स ने भाग लिया एवं सभी कुल 846 सफल रहें ।
- अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस समय से सम्पन्न हुआ तथा प्रतिवेदन मु. भेजा गया ।
- दिनांक 06.10.2023 से 13.10.2023 तक के. वि . चित्तौड़गढ़ में बेसिक कोर्स में स्काउट मास्टर – 53 एवं कब मास्टर- 45 तथा एडवांस कोर्स में स्काउट मास्टर- 80 एवं कब मास्टर- 62 को ,गाइड कैप्टन – 18 एवं फ्लोक लीडर – 25 प्रशिक्षण दिया गया ।
- श्री नासिर खान के. वि. क्र.2 कोटा ने भा.स्का.गा.राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान , पचमढ़ी (म. प्र.) में जयपुर मण्डल से एल टी (स्काउट ) प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
- दिनांक 09.01.2023 से 15.01.2024 तक भा.स्का.गा.राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान , पचमढ़ी (म. प्र.) में जयपुर मण्डल से श्री रामनिवास माली के वि बांदरसिंदरी, श्री महेन्दर बेनीवाल के. वि. क्र.2 जयपुर एवं श्री जितेंदर सिंह के वि क्र.2आर्मी जोधपुर एवं श्री अब्दुल रईस के . वि . बांरा ने ए एल टी (स्काउट ) प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
दिनांक 22.02.2024 को विश्व चिंतन दिवस एवं कब – बुलबुल उत्सव विद्यालय स्तर पर आयोजित किए गए ।