बंद

    युवा संसद

    केंद्रीय विद्यालय क्रमांक १, जयपुर अपने सफल आयोजनों के लिए जयपुर संभाग के साथ पूरे देश में जाना जाता है । इसी क्रम में दिनांक 5 से 6 दिसम्बर, 2023तक विद्यालयके बहुउद्देशीय भवन में 34वीं अंचल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ । स्थल प्राचार्य श्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के अनुभवी तथा कर्मठ शिक्षक-दल ने उत्कृष्ट पूर्व-तैयारियाँ कीं ।

    इस प्रकार 5 दिसंबर को प्रारंभ हुई यह महा-प्रतियोगिता और इससे भी पूर्व एक सुंदर सा उद्घाटन-समारोह ।

    कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि के रूप में माननीय श्री रामकुमार वर्मा, भूतपूर्व राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे । विशिष्‍ट अतिथियों श्री संजीत कुमार दास तथा श्री चंदन कुमार (संसदीय मामलों से संबंधित अनुभाग अधिकारी) एवं देवेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त शैक्षिक (केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय, नई दिल्ली) के शुभागमन से उद्घाटन समारोह अधिक सुशोभित बन गया।

    कार्यक्रम के आयोजकों के रूप में जयपुर संभाग के उपायुक्त श्री बी एल मोरोड़िया, सहायक आयुक्त श्री दिग्गराज मीणा, श्री माधो सिंह, श्री जी एस मेहता एवं श्री विकास गुप्त ने अतिथियों का हार्दिक एवं शाब्दिक अभिनंदन किया ।

     

    सर्वप्रथम राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं स्काउट-गाइड विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों की अगवानी की गई। प्रतियोगिता का प्रारम्‍भ अतिथियों के पारम्‍परिक स्‍वागत, विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्‍वागत गान एवं राजस्‍थानी नृत्‍य के साथ हुआ । परंपरागत स्वागत की छटा देखते ही बन रही थी, जिसमें विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी कलाकारों ने आनंदप्रद प्रस्तुतियाँ दीं ।

    इस प्रतियोगिता में पाँच संभागों (आगरा, अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई तथा राँची )के 05 केन्‍द्रीय विद्यालयों (केन्‍द्रीय विद्यालय बबीना छावनी, केन्‍द्रीय विद्यालय अहमदाबाद छावनी, केन्‍द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 कोटा , केन्‍द्रीय विद्यालय पवई एवं केन्‍द्रीय विद्यालय मेघाहतुबुरु) के कुल 266विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की । विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं देखभाल हेतु 27 अनुरक्षक भी साथ में पधारे ।

    दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पहले दिन की प्रतियोगिता राँची, मुंबई व अहमदाबाद अंचलों के बीच हुई ।

     

    इस प्रतियोगिता के माध्‍यम से विद्यार्थियों ने देश की संसदीय व्‍यवस्‍था से परिचित होकर नेतृत्‍व के गुण सीखे क्‍योंकि इसमें आदर्श संसद का रूप प्रस्‍तुत किया जाता है ।

    मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा संसद का आयोजन देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में एक सहायक कदम है ।

    दिनांक 6 दिसम्बर, 2023 को प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान के निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।

    दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पहले दिन की प्रतियोगिता राँची, मुंबई व अहमदाबाद अंचलों के बीच हुई । आज आगरा व जयपुर अंचल के मध्य प्रतियोगिता हुई।सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छे अभ्यास के साथ प्रतिस्पर्धा दिखाई ।सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतियोगिता में रोमांच की स्थिति बनी रही।

    संसदीय कार्य मंत्रालय से पधारे सदस्यों संजीत कुमार दास तथा चंदन कुमार ने प्रतियोगिता की समीक्षा से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

    माननीय पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामकुमार वर्मा ने परिणाम की घोषणा करते हुए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

    इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद संभाग को तृतीय स्थान, आगरा संभाग को द्वितीय स्थान तथा जयपुर संभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

    इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने संसद का आदर्श रूप प्रस्तुत किया तथा अनुशासनपूर्वक सभी कार्यवाहियों का प्रदर्शन किया।

    निर्णायकमंडल ने प्रतिभागियों तथा आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जयपुर के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार को अच्छी व्यवस्थाओं व सुविधाजनक-स्नेहमयी आतिथ्य हेतु बधाइयाँ दीं ।

     

    इसके बाद विभिन्न स्थानों से आये हुए प्रतिभागी दलों ने सकुशल अपने-अपने स्थानों के लिए प्रस्थान किया और हमेशा की तरह केंद्रीय विद्यालय संगठन के जयपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक १ के आतिथ्य में एक और सफल ज्ञान-यज्ञ कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

    फोटो गैलरी