बंद

    सूचना का अधिकार

    आरटीआई खुलासा
    क्रमांक अधिकारी पद का नाम फोन नंबर अवधि
    1 डॉ. अनुराग यादव , उपायुक्त प्रथम अपीलीय प्राधिकारी 0141-2704572 28-06-2024 से (अब तक)
    2 श्री दिनेश कुमार शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी लोक सूचना अधिकारी 0141-2706548 09-02-2024 से (अभी तक)

    कार्य के घंटे: प्रातः 09:00 बजे से 05:30 अपराह्न (सभी कार्य दिवस)

    • आवेदन शुल्क : आईपीओ:- रु.10/- “केंद्रीय विद्यालय संगठन (क्षेत्रीय कार्यालय) जयपुर” के पक्ष में, जयपुर में देय
    • फोटोकॉपी शुल्क : रु.2/- प्रति पेज
    • रिकार्ड का निरीक्षण : पहले एक घंटे के लिए कोई शुल्क नहीं. इसके बाद प्रत्येक अगले घंटे या उसके अंश के लिए 5/- रुपये का शुल्क
    • डिस्केट या फ्लॉपी : प्रत्येक 50/- रु
    • के पक्ष में आई.पी.ओ./डी.डी : आईपीओ:-“केंद्रीय विद्यालय संगठन (क्षेत्रीय कार्यालय) जयपुर”
      डीडी:– “केंद्रीय विद्यालय संगठन (क्षेत्रीय कार्यालय) जयपुर”
    • डाक का पता : केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय,
      92, गांधीनगर मार्ग, बजाज नगर, जयपुर – 302015 (राजस्थान)
    • आरटीआई अधिनियम की धारा 7(1) के तहत ऑनलाइन आरटीआई दाखिल करना (जीवन या स्वतंत्रता) : किसी व्यक्ति के जीवन या स्वतंत्रता से संबंधित आरटीआई निम्नलिखित ईमेल पर भेजी जानी चाहिए। इसके अलावा आरटीआई शुल्क के लिए आवश्यक राशि रु. 10/- नीचे दिए गए खाता संख्या में जमा करें और रसीद ईमेल पर भेजें।
      kvsjpr[at]gmail[dot]com
      खाताधारी का नाम- केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर
      खाता संख्या – 10203218549
      आई.एफ.एस.सी. कोड- SBIN0007128
      बैंक- भारतीय स्टेट बैंक, टोंक रोड, जयपुर